Apache और Pulsar की टक्कर में Honda ने उतारी धांसू बाइक!

होंडा ने भारतीय बाजार में SP160 को लॉन्च कर दिया है.

होंडा की नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल कीमत 1.17 लाख रुपये है.

होंडा SP160 में 160cc इंजन है, जो 13.5 Hp और 14.6 Nm का पीक पावर आउटपुट देता है.

बाइक में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो तेज धूम में पर्याप्त चमकदार है.

होंडा की यह जबरदस्त बाइक दो वेरिएंट में उतारी गई है.

एक सिंगल डिस्क और डबल डिस्क है. दोनों सिंगल-चैनल ABS के साथ आते हैं.

SP160 को कुल 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

बाइक को मजबूत लुक के लिए अंडरबेली काउल के साथ बीफी टैंक श्राउड दिए गए हैं.

ज्यादा ट्रैक्शन के लिए बाइक में 130-सेक्शन टायर का उपयोग किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story