वहां जाना माना है!! क्या है छत्तीसगढ़ के लाल बंगले की कहानी

Zee News Desk
May 08, 2024

छत्तीसगढ़ में एक ऐसी जगह है जिसका नाम सुन कर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में है एक डरावना लाल बंगला है जिसे लेकर कई कहानियां है.

जो भी इस लाला बंगले में गया है, उसे ऐसा अनुभव हुआ है कि कोई उनका गला पीछे से दवा रहा है.

आसपास के लोगों का कहना है कि 1994 में यहां एक डॉक्टर अपनी छोटी बेटी के साथ रहता था.

पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान, डॉक्टर के घर पर एक महिला अपना इलाज कराने आई थी. डॉ ने उस घर के अंदर बैठाकर उसका इलाज किया.

महिला के पेट में दर्द हुआ तो वह बाथरूम चली गई. बहुत देर होने पर भी जब वह महिला बाथरूम से नहीं निकली तो डॉ ने उसे आवाज लगाई.

कोई जबाव ना आने पर डॉक्टर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर खोला तो अंदर कोई नहीं था. पूरे घर में उसको देखा पर वह नहीं दिखी.

अचानक से बेटी को खिड़की पर उस औरत की छवि दिखी, डर के वह रूम में भागी तो आईने में अपने पिता की लटकी हुआ लाश दिखी और पीछे देखा तो ऐसा कुछ था ही नहीं.

बेटी ने खुद को अलमारी के अंदर छुपा लिया लेकिन कुछ समय बाद, उसने अपने पिता को मृत पाया.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामाजिक और मान्यताओं पर आधारित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story