भिलाई में हैं तो जरूर जाएं इन जगहों पर, वापस आने का नहीं करेगा मन

Mar 12, 2025

छत्तीसगढ़ एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यह अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है.

इस राज्य में आपको घने जंगलों से लेकर झरनों तक कई प्राकृतिक चीजें देखने को मिलेंगी.

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे शहर हैं जो प्राकृतिक रूप से भरपूर हैं. उनमें से एक है भिलाई.

आज हम दुर्ग जिले के भिलाई शहर के पास की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सियादेवी झरना

सियादेवी झरना भिलाई के खूबसूरत स्थानों में से एक है.

तेंदुला बांध

तेंदुला डैम भी बहुत मशहूर जगह है. आप यहां इंजॉय करने जा सकते हैं.

मैत्री बाग

मैत्री बाग चिड़ियाघर भी भिलाई के खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आपको कई तरह के जीव देखने को मिलेंगे.

घटारानी वाटरफॉल

घटारानी वाटरफॉल भी भिलाई के खूबसूरत स्थानों में से एक है. यह शहर से 25 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story