भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्वकप के इतिहास में अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जहां सातों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है.

Arpit Pandey
Oct 13, 2023

इन विश्वकप में हुई भिड़त

भारत और पाकिस्तान के बीच 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के विश्वकप में मैच हुए हैं.

4 अलग-अलग देशों में हुए 7 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैच 4 अलग-अलग देशों में हुए हैं. दो मुकाबले भारत ने घर में खेले हैं.

दो बार बना 300 से ज्यादा का स्कोर

दोनों टीमों के बीच सात मैच हो चुके हैं, लेकिन 300 से ज्यादा रनों का स्कोर केवल दो बार 2015 और 2019 में बना, दोनों बार टीम इंडिया ने स्कोर खड़ा किया.

सचिन ने जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन

दोनों टीमों के बीच हुए सात मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के पास है, सचिन ने पांच मैचों में 313 रन बनाए हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने ही जीते मैन ऑफ द मैच

अब तक विश्वकप में दोनों टीमों के बीच हुए सातों मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच का खिताब भारतीय खिलाड़ियों ने ही जीता है.

विराट-रोहित लगा चुके हैं शतक

विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैचों में शतक लगा चुके हैं.

वेंकटेश प्रसाद टॉप बॉलर

वेंकटेश प्रसाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में लीडिंग विकेट टेकर बॉलर हैं, उन्होंने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं.

जवागल श्रीनाथ

वेंकटेश प्रसाद के बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर आता है उन्होंने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story