हरी-भरी पहाड़ियों में बसा शिलांग शहर, क्या आप जानते हैं इंदौर से कितना दूर है?
Manish kushawah
Jun 10, 2025
पूर्वोत्तर में हरी भरी पहाड़ियों में बसा शहर शिलांग, मेघालय राज्य की राजधानी है.
दूरी कितनी है?
गूगल मैप के अनुसार, इंदौर से शिलांग की दूरी लगभग 2,183.5 किलोमीटर है.
सड़क मार्ग से यात्रा
अगर आप इंदौर से शिलांग सड़क से जाना चाहें तो लगभग 36-40 घंटे का सफर है. आप NH-44 और NH-40 जैसे नेशनल हाइवे से होकर जाना पड़ेगा.
हवाई यात्रा
शिलांग पहुंचने का सबसे आसान तरीका है. इंदौर से शिलांग के लिए कोई सीधा फ्लाइट नहीं है, लेकिन आप गुवाहाटी या कोलकाता होते हुए शिलांग पहुंच सकते हैं.
रेल मार्ग से यात्रा
अगर आप रेल से जाना चाहते हैं, तो इंदौर से शिलांग के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है. शिलांग के सबसे पास गुवाहाटी रेलवे स्टेशन है, जिसकी शिलांग से दूरी 105 किमी है.
शिलांग पहुंचने के लिए सबसे बेहतर विकल्प, हवाई यात्रा है. मौसम के अनुसार प्लान करें और पहले से टिकट बुक कर लें.