चर्चाओं में प्रमोशन के बाद IG बनने वाले MP के ये बॉडीबिल्डर सुपरकॉप

Jan 01, 2025

प्रमोशन

मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर को कई पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं.

सचिन अतुलकर

जिन पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं, उनमें एक नाम सचिन अतुलकर का भी है.

आईजी

छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर को प्रमोशन देकर आईजी बना दिया गया है.

IPS

मध्य प्रदेश कैडर के IPS आईजी सचिन अतुलकर 2007 बैच के ऑफिसर हैं.

स्मार्ट अफसर

सचिन अतुलकर की गिनती मध्य प्रदेश के चुनिंदा स्मार्ट और तेज तर्रार अफसरों में होती है.

फिटनेस

सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर पूरे देश में बहुत चर्चाओं में रहते हैं.

23 साल में IPS

सचिन अतुलकर 2007 में सिर्फ 23 साल की उम्र में आईपीएस ऑफिसर बन गए थे.

सर्विस

सचिन अतुलकर 2008 सर्विस के दौरान प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन जैसे जिलों में रहे हैं.

पॉपुलर

सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं, उन्हें दो बार बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story