जबलपुर का बजट फ्रेंडली मार्केट, औने-पौने दामों पर मिलती महंगी चीजें

Zee News Desk
Jun 08, 2025

बजट फ्रेंडली मार्केट

अगर आप जबलपुर में रहते हैं और कम बजट में ढेर सारी शॉपिंग करना चाहते हैं तो आगे की स्लाइड्स को जरुर पढ़ें.

मनभर शॉपिंग

जबलपुर के इन मार्केट्स में आप जीभर शॉपिंग कर सकती हैं.

सरोजनी और जनपथ

इन मार्केट्स को जबलपुर का सरोजनी और जनपथ भी कहा जाता है.

चलिए बताते हैं आपको जबलपुर के कुछ बजट फ्रैंडली मार्केट्स के बारे में.

गोरखपुर मार्केट

जबलपुर का गोरखपुर मार्केट शादी की खरीदारी के लिए जाना जाता है.

यहां महंगी से महंगी चीज भी बहुत ही कम दाम में उपलब्ध होती है.

गंजीपुरा मार्केट

ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़ों के शौकिन के लिए जबलपुर का ये मार्केट बहुत फेमस है.

सदर बाजार

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर घर की खरीदारी के लिए ये मार्केट सबसे बढ़िया है.

सदर बाजार से अच्छी और सस्ती मार्केट जबलपुर में शायद कोई नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story