कुतुब मीनार भी पढ़ जाती है छोटी, इतना ऊंचा है गिरौदपुरी का जैतखाम!

Mahendra Bhargava
Jun 12, 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार में 10 जून को जैतखाम को लेकर बहुत ज्यादा हिंसा हुआ है.

नाराज सतनामी समाज ने प्रदर्शन किया और भीड़ ने कलेक्टर-एसपी ऑफिस को आग के हवाले किया.

आइए बताते हैं कि जैतखाम होता क्या है और देश का सबसे ऊंचा जैतखाम कहां स्थित है.

जैतखाम छत्तीसगढ़ बोली का शब्द है, जिसका मतलब जैत यानी जय और खाम यानी खंभा होता है.

जैतखाम सतनामी समाज के ध्वज को जैतखाम कहा जाता है. यह संप्रदाय का प्रतीक है.

सबसे बड़ा जैतखाम छत्तीसगढ़ के गिरौदपुर है. इसकी ऊंचाई 77 मीटर है.

कुतुब मीनार से तुलना की जाए तो यह उससे बड़ा है, क्योंकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है.

राजधानी रायपुर से 145 किलोमीटर दूर गिरौदपुरी गांव में बाबा गुरु घासीदास की जन्म स्थली है.

जैतखाम के प्रति आस्था को देखते हुए साल 2014 को सुंदर और भव्य जैतखाम बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story