जया किशोरी देश की जानी-मानी कथा वाचक हैं और वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

जया किशोरी बचपन से ही भजन गाने में अच्छी थीं. उनके दादा-दादी उन्हें भजन गाना सिखाते थे.

उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया किशोरी ने अपनी पढ़ाई कोलकाता श्री शिक्षायतन कॉलेज और महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से की है. इसके साथ ही कथावाचक ने ओपन स्कूल से बीकॉम की पढ़ाई की है.

वर्तमान में जया किशोरी शादी शुदा नहीं हैं. बता दें कि शादी की अफवाहों पर जया किशोरी ने कहा था 'मेरा पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं.' साथ ही उन्होंने कहा था कि वह एक दिन शादी करेगी.बता दें कि कुछ दिन पहले जया किशोरी का नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भी जुड़ा था.हालांकि यह मात्र अफवाह थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी श्रीमद्भागवत का पाठ करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है. हालांकि इसकी स्पष्ठ जानकारी नहीं है.