ये है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जंक्शन, नई दिल्ली से मुंबई तक है ट्रेनों का जमघट

Abhay Pandey
Aug 07, 2024

देश के लिए महत्व

मध्य प्रदेश का कटनी जंक्शन बेहद खास है. मध्य प्रदेश के लिए अहम रेलवे जंक्शन होने के साथ-साथ देश के लिए भी उतना ही महत्व रखता है.

बड़े रेल नेटवर्क से जुड़ा

कटनी जंक्शन, मध्य प्रदेश के कटनी शहर में स्थित है, जो रेल मार्गों के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.

ट्रेनों की बड़ी संख्या

हर दिन कटनी जंक्शन से लगभग 342 यात्री ट्रेनें और 300 से अधिक मालगाड़ियां गुजरती हैं.

पांच दिशाओं से आवाजाही

कटनी जंक्शन से पांच प्रमुख दिशाओं – बीना, जबलपुर, सतना, बिलासपुर, और सिंगरौली – से ट्रेनों की आवाजाही होती है.

भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा

कटनी जंक्शन से भारत के कई प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें जाती हैं, जिसमें उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक के कई राज्य शामिल हैं.

5 महानगरों से जुड़ा

कटनी जंक्शन नई दिल्ली, वडोदरा, चेन्नई, हावड़ा, और मुंबई जैसे बड़े महानगरों से अच्छी तरह जुड़ा है.

एमपी का सबसे बड़ा स्टेशन

कटनी जंक्शन क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.

सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन

कटनी भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक है. यहां देश की कई ट्रेनें आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story