MP के इस जिले में बृज की तर्ज पर मनाई जाती है होली, गोपी बनकर नाचती हैं महिलाएं

Ranjana Kahar
Mar 25, 2024

बृज की होली पूरी दुनिया में मशहूर है.

बृज की तर्ज पर खरगोन में भी अद्भुत होली मनाई जाती है.

खरगोन की गोवर्धननाथ हवेली में बृज की तर्ज पर होली खेली जाती है.

ये उत्सव 40 दिनों तक चलता है.इस दौरान लोग हर दिन होली खेलते हैं.

होली के मौके पर मंदिर की धूमधाम और भव्यता देखने लायक होती है.

गोवर्धननाथ हवेली की होली में हर कोई आनंद से भर जाता है.

यहां होली दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

भक्त पूरे उत्साह के साथ ठाकुर जी के साथ होली खेलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story