अभी बचा है खरमास, भूलकर न करें ये गलतियां

Dec 28, 2023

खरमास कब से कब तक

16 दिसंबर को सूर्य के राशि परिवर्तन से लेकर ये 14 जनवरी मकर संक्रांति तक रहने वाला है.

क्या है खरमास

सूर्य के धनु राशि में 29 दिनों तक रहने के समय या काल को ही खरमास सनातन में खरमास कहा जाता है.

क्यों कहलाता है खरमास

इसे खरमास इसलिए नाम दिया गया है कि इस कालखंड में प्राकृतिक ऊर्जा से इंद्रिय निग्रह में सहयोग मिलता है.

भक्ति के लिए महत्वपूर्ण

इस माह में आध्यात्मिक साधना कर मन पर सरलता से काबू पाया जा सकता है. धैर्य, अहिंसा और भक्ति के लिए ये खास है.

क्या करें

खरमास में तीर्थ यात्रा, कथा श्रवण, कीर्तन, भजन, जप और तुलसी पूजन करना लाभकारी होता है.

क्या न करें

इस माह में में सभी मांगलिक कार्य- शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, नवीन कार्य नहीं किए जाते.

तुलसी के तोड़े

खरमास के महीने में पड़ने वाली एकादशी, मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए.

शुभ कार्य

16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास है. यानी, 15 जनवरी से मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story