भारत की शान हैं ये 10 पुराने किले, मध्य प्रदेश का यह दुर्ग भी है शामिल

Dec 13, 2023

किला मुबारक

पंजाब के बठिंडा में स्थित किला मुबारक 11वीं शताब्दी में बना था.

चित्तौड़गढ़ किला

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किला भी इस लिस्ट में शामिल है. 590 फीट ऊंची पहाड़ी में स्थित इस किले को राजपूतों ने बनवाया था.

आगरा का किला

यमुना नदी के किनारे स्थित आगरा का किला मुगल काल में बनवाया गया था.

लाल किला

दिल्ली में स्थित लाल किला भी बेहद पुराना किला है. इसे भी मुगल सम्राट ने बनवाया था.

ग्वालियर किला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित किला भी काफी पुराना है. इस किले की भव्यता देखने दूर दूर से लोग आते हैं.

कांगड़ा किला

हिमाचल प्रदेश में स्थित कांगड़ा किला चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में बनवाया गया था.

जयगढ़ का किला

महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया राजस्थान के जयगढ़ का किला बेहद प्रसिद्ध है, यहां दुनिया की सबसे बड़ी पहिए वाली टॉप जयवाना भी रखी हुई है.

गोलकोंडा किला

तेलंगाना का गोलकोंडा किला ग्रेनाइट पत्थर से बना है. हालाकि पहले ये मिट्टी का किला था

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला राजपूतों द्वारा बनवाया गया था. 400 फीट ऊंची चोटी में बने इस किले का निर्माण 1459 में हुआ था.

10. सिंधुदुर्ग

समुद्र के बीच बने इस किले का निर्माण शिवा जी महाराज ने 1664 से 1667 के बीच कराया था. यह महाराष्ट्र के कोंकण में समुद्र के बीच एक टापू पर बना है.

VIEW ALL

Read Next Story