Most Expensive Tea in World

दुनियाभर में चाय के कई फ्लेवर्स (flavours) मौजूद हैं और लोगों को काफी पसंद भी आते हैं.

Sep 09, 2023

आमतौर पर हमें एक कप चाय 10 रुपये की मिलती है.

1 किलो चाय पत्ति की बात करें तो इसकी कीमत करीब 500 रुपये तक होती है.

दुनिया में एक ऐसी चाय है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है आइए जानते हैं.

हम बात कर रहे हैं चीन में मिलने वाली दा-होंग पाओ टी के बारे में.

दा-होंग पाओ (da-hong pao) चाय की कीमत 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.

दा-होंग पाओ चाय सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

दा होंग पाओ केवल नीलामी के जरिए आप खरीद सकते हैं.

दा होंग पाओ चाय खरीदी के लिए बाजारों में उपलब्ध नहीं है.

इस चाय की खेती के लिए काफी मेहनत और ध्यान की जरुरत होती है.

VIEW ALL

Read Next Story