क्या आप जानते हैं MP के इन शहरों के निकनेम?

इन नामों से मशहूर हैं MP के शहर, देखें लिस्ट

MP की राजधानी भोपाल को 'नवाबों का शहर' और 'झीलों का शहर' कहा जाता है.

इंदौर को 'मिनी मुंबई' और 'होलकर सिटी' के नाम से जाना जाता है.

ग्वालियर को 'राजाओं का शहर' और 'म्यूजिक सिटी ऑफ इंडिया' कहा जाता है.

जबलपुर शहर को 'संस्कारधानी' और 'न्यायधानी' के नाम से जाना जाता है.

उज्जैन को 'महाकाल की नगरी' और 'मंदिरों का शहर' कहा जाता है.

ओरछा को 'मिनी अयोध्या' या 'MP की अयोध्या' के नाम से जाना जाता है.

छिंदवाड़ा को 'कॉर्न सिटी ऑफ इंडिया' कहा जाता है.

सतना को 'भारत का सीमेंट शहर' कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story