आपदाओं से निपटने के लिए कैसी है भारत की तैयारी

Zee News Desk
Oct 13, 2023

भारत के राज्यों में बाढ़, सूखा, चक्रवात, भूकंप, चक्रवात सहित अन्य आपदाओं के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जानें जाती हैं.

भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान होता है.

आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) का उद्देश्य नए आपदा जोखिमों को रोकना और मौजूदा आपदा जोखिमों को कम करना है.

भारत में NDMA नाम की संस्था है जिसको एक व्यापक और प्रगतिशील राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है.

इस संस्था के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं और कई अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दिशा-निर्देश तैयार करता है.

दिशा-निर्देश (इन स्तरों में कार्य करता है)

रोकथाम- रोकथाम खतरों को घटित होने से रोकने पर केंद्रित है, चाहे वे प्राकृतिक, तकनीकी या मानवजनित हों.

न्यूनीकरण आपदाओं और आपात स्थितियों के प्रभाव को कम करके जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने का प्रयास है.

अचानक आपदा का प्रकोप हर साल लाखों लोगों को स्थानांतरित करने का कारण बनता है.

सतत विकास में निवेश और इसके इच्छित परिणाम विनाशकारी घटनाओं से नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story