दो बार तोड़े स्टंप

युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बैक-टू-बैक दो बार मिडिल स्टंप्स के दो हिस्से कर दिए. जिसके कारण मैच में देरी भी हुई.

इनके लिये विकेट

अर्शदीप सिंह ने पहले तिलक वर्मा फिर नेहल वाधेरा का स्टंप तोड़ा.

लाखों की कीमत वाले स्टंप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस स्टम्प के एक सेट की कीमत 35 लाख से 40 लाख के करीब होती है.

लाखों का नुकसान

इस हिसाब से अर्शदीप ने इन दो तेज तर्रार गेंदो से लाखों का नुकसान कर दिया है.

एलईडी के फायदे

जैसे ही स्टम्प्स से बॉल या हाथ कुछ भी टच होता है तो इनकी एलईडी चमकने लगती है.

नतीजा देने में आसानी

एलईडी स्टंप की वजह से थर्ड अंपायर को फैसला देने में आसानी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story