नींबू के ये 7 इस्तेमाल जानकर हो जाएंगे हैरान!

Zee News Desk
Dec 23, 2023

ब्राउन शुगर के डिब्बे को सख्त होने से बचाने के लिए उसमें छिलके का एक टुकड़ा डालें.

चावल पकाते समय नींबू के रस मिलाने से चावल को आपस में चिपकने से रोकने में मदद मिलती है.

नींबू का रस ऑक्सीकरण को रोकता है जिससे फल और सब्जियां भूरा होने से बचती है.

नींबू का रस कठोर उबले अंडे पकाने में मदद करता है.

नींबू में मौजूद एसिड Antimicrobial होता है, जो एक नेचुरल क्लींजर है.

नींबू का रस बालों के लिए अच्छा होता है. हालांकि इसको सीधे यूज न करें.

नींबू के रस को दूध में डालने से पनीर भी बनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story