बिना लिप बाम के ही चमकेंगे खूबसूरत गुलाबी होठ, जानिए घरेलू नुस्खे
Dec 07, 2024
Lip Care Tips
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है. इस समय लिप्स इतने सूख जाते हैं कि फटे और काले नजर आने लगते हैं. जिससे चेहरे की लुक बिगड़ जाती है.
नहीं पड़ेगी लिप बाम की जरुरत
अक्सर लोग डार्क लिप्स को पिंक बनाने के लिए लिप बाम या फिर लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे पाएं नेचुरली लिप्स
अगर आप लिप्स नेचुरली पिंक चाहते हैं तो हम आपको ऐसे नुस्खें चाहते हैं तो हम कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं. ये न सिर्फ आपके होंठों को गुलाबी करेंगे बल्कि इन्हें सॉफ्ट और अट्रैक्टिव भी बनाएंगे.
चीनी और शहद से पेस्ट करें तैयार
इसके लिए सबसे पहले आपको चीनी को लेना है. इसे मिक्सी में ग्लाइंड कर लें. इसके बाद एक चम्मच शहद को मिला लें.
होठों पर लगाकर करें स्क्रब
इस मिश्रण से अपने होठों का पांच से दस मिनट तक स्क्रब करें. इसके बाद शहद को अपने होठों पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें.
हफ्तेभर में दिखेगा असर
इसे एक दिन गैप करके लगाते रहें. आप हफ्ते भर में देखेंगे की आपका होठ खूबसूरत दिखने लगेगा.
होठों में चमक के लिए नुस्खे
आप रात में सोने से पहले नाभी में सरसो का तेल लगाकर सोए.इससे आपके होठ चमकने लगेंगे.