बग्घी पर सवार सांसद प्रत्याशी, जीतने पर कर दिया डॉलर देने का वादा

Abhinaw Tripathi
Mar 29, 2024

Lok Sabha Election 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखे तरीके से नामांकन करना चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि प्रत्याशी अपने पति के साथ बग्घी पर सवार होकर नामांकन में पहुंची थी.

Jabalpur Lok Sabha seat

चुनाव के दौरान अनोखी चीजें देखने को मिलती है. इसी बीच जबलपुर में एक शख्स अपनी पत्नी का नामांकन भरवाने सजी-धजी बग्घी पर सवार होकर पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना है.

Jabalpur Lok Sabha seat

निर्दलीय उम्मीदवार ने कलेक्टर से पेन मांग कर लिखित कार्रवाई पूरी की. साथ ही साथ कहा कि वह चुनाव जीतकर दिखाएगा.

Jabalpur Lok Sabha seat

जबलपुर के इंद्रा मार्केट निवासी स्टेनली लुईस अपनी पत्नी शशि लुईस को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भराने बग्घी से पहुंचे थे.

Jabalpur Lok Sabha seat

बग्घी पर बैठे स्टेनली लुईस और उनकी पत्नी पर जब लोगों की नजरें पड़ी तो लोग पूरी तरह से हैरान हो गए.

Jabalpur Lok Sabha seat

स्टेनली लुईस ने खुद को यूनाइटेड स्टेट ऑफ एशिया का प्रेसिडेंटबताया. साथ ही साथ पत्नी शशि लुईस को यूएसए की वाइस प्रेसिडेंट बताया.

Jabalpur Lok Sabha seat

स्टेनली लुईस ने आगे कहा कि अगर उनकी पत्नी चुनाव जीतती है तो जबलपुर के हर वोटर को 20 हज़ार डॉलर देंगे.

Jabalpur Lok Sabha seat

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है, इसमें जबलपुर लोकसभा सीट भी शामिल है.

Jabalpur Lok Sabha seat

जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव को प्रत्याशी बनाया है.

VIEW ALL

Read Next Story