BJP ने इस बार MP की इन सीटों पर उतारीं महिला प्रत्याशी, दूसरी लिस्ट में दो नाम शामिल

Ranjana Kahar
Mar 13, 2024

मध्य प्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट और उज्जैन सीट पर पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

इस बार बीजेपी ने राज्य की कई सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

संध्या राय- भिंड

भिंड सीट पर एक बार फिर भाजपा ने सांसद संध्या राय को टिकट दिया है. सांसद संध्या राय अजा वर्ग की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने दूसरी बार लोकसभा का टिकट दोबारा देकर भरोसा जताया है.

लता वानखेड़े- सागर

भारतीय जनता पार्टी ने सागर लोकसभा सीट से महिला नेत्री लता वानखेड़े को टिकट दिया है.

हिमाद्री सिंह- शहडोल

बीजेपी ने शहडोल लोकसभा सीट से सांसद हिमाद्री सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 2019 में भी बीजेपी ने इन्हें टिकट दिया था.

अनीता नागर सिंह चौहान- रतलाम

बीजेपी ने रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

धार-सावित्री ठाकुर

बीजेपी ने धार से सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) को टिकट दिया है. सावित्री ठाकुर 2014 के मोदी सरकार के कार्यकाल में सांसद नियुक्त हुई थी.

बालाघाट-भारती पारधी

बीजेपी ने बालाघाट सीट से भारती पारधी (Bharti Pardhi) को टिकट दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story