कम बजट में चाहिए गोवा का मज़ा? छत्तीसगढ़ के सतरेंगा में कर सकते हैं हॉलिडे प्लान

Zee News Desk
Feb 04, 2025

बेस्ट प्लेस

छत्तीसगढ़ घूमने के लिए एक बेस्ट प्लेस मानी जाती है.

ऑफबीट लोकेशन

छत्तीसगढ़ में कई आॉफबीट लोकेशन हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं रहता है.

हॉलिडे स्पेंड

ऑफबीट लोकेशन पर हॉलिडे स्पेंड करना अच्छी यादों को कैप्चर करता है.

सतरेंगा

छत्तीसगढ़ में सतरेंगा भी एक ऐसा ही आॉफबीट लोकेशन है जिसे छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा भी कहा जाता है.

गोवा वाइब

यहां आपको गोवा जैसा आनंद न मिले ऐसा हो ही नहीं सकता है.

हॉलिडे इन कोरबा

कोरबा से शहर से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित सतरेंगा आपके हॉलिडे के लिए परफेक्ट स्पॉट है.

वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

अगर आप वॉटर स्पोर्ट्स के शौकिन हैं तो यहां के वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आपके लिए खास हो सकती है.

पिकनिक और कैंपिंग

वॉटर स्पोर्ट्स के साथ आप यहां पिकनिक और कैंपिंग के भी नजे ले सकते हैं.

छोटे-बड़े टापू

पहाड़ो से घिरा पानी एक सीनिक व्यू देता है. नीले पानी के बीच कई छोटे-बड़े टापू बने हैं जहां आप बोट के जरिए पहुंच सकते हैं.

बेस्ट ऑप्शन फौर ट्रिप

यहां आए टूरिस्ट का कहना है कि यह मिनी गोवा कम बजट में हॉलिडे स्पेंड करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

VIEW ALL

Read Next Story