इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, 2 दिन में माता रानी बरसाएंगी पैसा

Oct 18, 2023

Rajnigandha Plant

अक्सर देखा जाता है कि लोग घर पर कोई न कोई पौधा लगाते हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कि वास्तु के हिसाब से आपको कौन सा पौधा लगाना चाहिए.

Rajnigandha Plant

अगर आप चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहे तो घर पर रजनीगंधा का पौधा लगाएं.

Rajnigandha Plant

रजनीगंधा का पौधा लगाने के बाद माता लक्ष्मी की कृपा काफी ज्यादा होती है और घर में बरकत होती है.

Rajnigandha Plant

इस पौधे की खुश्बू से निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है और घऱ में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.

Rajnigandha Plant

अगर पति पत्नि के बीच कलेश चल रहा है तो इसे बेडरूम में रखें, इससे रिश्तों में प्यार बढ़ेगा.

Rajnigandha Plant

अगर आपका बिजनेस डाउन चल रहा है तो इस पौधे को अपनी दुकान या कारखाने पर लगाएं, इससे बिजनेस रफ्तार पकड़ेगा.

Rajnigandha Plant

रजनीगंधा का पौधा लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसे पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना काफी अच्छा माना जाता है.

Rajnigandha Plant

रजनीगंधा का पौधा आप शुक्रवार के दिन लगाएं, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में काफी बरकत होती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story