Aak ke Totke: घर पर लगाए जाने वाले पौधों में आक का पौधा लगाना काफी शुभ होता है. इस पौधे को लगाने से कई वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं. जानते हैं इसके चमत्कारी फायदे.
Zee News Desk
May 29, 2023
घर पर आक का पौधा (मदार) लगाना काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसमें गणेश भगवान का वास होता है. ऐसे में ये हर काम में सहायक होता है.
भगवान शिव को प्रिय
आक के पौधे के फूल को भगवान शिव को चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा होने लगती है परिवार में बरकत होती है.
जड़ में गणेश भगवान का वास
पुराने श्वेत आक के पौधों की जड़ों को खोदा जाये और उसकी जड़ में से अगर गणेश जी की प्रतिमा प्राप्त होती है, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे घर आर्थिक स्थिति ठीक होती है.
मां लक्ष्मी का वास
अगर आक की जड़ों में भगवान गणेश की प्रतिमा निकलती है तो इससे ऋद्धि-सिद्धि और अन्नपूर्णा की कृपा होती है. साथ ही साथ मां लक्ष्मी का वास होने लगता है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है.
कम होता है ग्रहों का प्रभाव
कई बार देखा जाता है कि लोग मेहनत करते हैं इसके बावजूद भी बरकत नहीं होती है. ऐसे लोगो को ये पौधा लगाना चाहिए. क्योंकि ये पौधा बुरे ग्रहों के प्रभाव को कम करता है और घर का कलेश खत्म हो जाता है.
बुरी नजर से छुटकारा
अगर आपके घर में किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो उनकों रवि पुष्य या गुरु पुष्य के दिन श्वेत आक के 11 फूलों की माला बना कर बच्चे को पहनाएं. ऐसा करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा.
लाल कपड़े के उपाय
आक की जड़ को रविपुष्य नक्षत्र में लाल कपड़े में लपेटकर घर में रख लें, ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
दुर्घटना से राहत
आक की जड़ों को लेकर कहा जाता है कि इसकी जड़ को ‘ऊँ नमो अग्नि रूपाय ह्रीं नम:’ मंत्र जपकर पास रख लें, ऐसा करने यात्रा में दुर्घटना का भय नहीं रहेगा.
परीक्षा में सफलता
आक के पौधे के फूल को लेकर आप अगर परीक्षा देने जाते हैं तो उस परीक्षा में भगवान गणेश की कृपा आपके ऊपर होती है और परीक्षा में सफलता मिलने के आसार ज्यादा रहते हैं.
सही दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आक का पौधा दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा दक्षिण या उत्तर दिशा में भी इसे लगा सकते हैं.