MP के 'जन्नत' में खुला अनोखा होटल, मैनेजर से ड्राइवर तक सब महिलाएं

Harsh Katare
Dec 07, 2024

पचमढ़ी

मध्यप्रदेश का पचमढ़ी प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है, यह सर्दियों में स्वर्ग जैसा हो जाता है.

खूबसूरती

हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, यहां की खूबसूरती लोगों को खूब भाती है.

पिंक होटल

पचमढ़ी में पहला पिंक होटल अमलतास बनाया गया है, जिसकी बागडोर अब महिलाओं के हाथों में है.

महिलाएं को जिम्मा

यहां मैनेजर से लेकर ड्राइवर, कुक और माली तक सभी महिलाएं हैं.

नहीं होगा पुरुष स्टाफ

इस होटल का सारा मैनेजमेंट महिलाएं ही देखेंगी, यहां कोई भी पुरुष स्टाफ नहीं होगा.

महिलाओं का स्टाफ

अमलतास पिंक होटल में 22 महिलाओं का स्टाफ है, जो इस होटल को चलाएगा.

महिलाएं करेंगी सुरक्षित महसूस

वुमन टूरिस्ट खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें इसलिए यह कदम उठाया गया है.

पिंक होटल में ठहरने के लिए दो तरीके के 4 एसी डीलक्स और 14 एसी रूम हैं.

AC डीलक्स रूम में ठहरने का चार्ज 4990 रुपए और AC रूम के लिए 4490 रुपए होगा.

VIEW ALL

Read Next Story