मध्य प्रदेश का ये गांव है मिनी ब्राजील, हर घर में फुटबॉल खिलाड़ी, पीएम मोदी के बाद अब पहुंचे जर्मन

Abhay Pandey
Apr 27, 2024

शहडोल का विचारपुर गांव

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का विचारपुर गांव अपनी फुटबॉल प्रतिभाओं के लिए जाना जाता है.

'मिनी ब्राजील'

इस गांव को 'मिनी ब्राजील' का खिताब भी दिया गया है. यहां हर घर में फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद हैं.

कोच रईश अहमद

इन खिलाड़ियों की प्रतिभा का श्रेय सहायक खेल संचालक व एनआईएस कोच रईश अहमद को दिया जाता है.

पीएम मोदी ने की थी जनसभा

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचारपुर गांव में जनसभा की थी.

PM ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की थी

विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें इस गांव की प्रतिभाओं के बारे में बताया गया था. प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों से बातचीत भी की थी.

'मन की बात' में भी विचारपुर

मोदी ने 'मन की बात' में भी विचारपुर गांव का जिक्र किया था.

जर्मन पत्रकार पहुंचे

जर्मन पत्रकार इस गांव की प्रतिभाओं से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने यहां आने का फैसला किया. जिसके बाद तीन जर्मन पत्रकारों का एक समूह यहां पहुंचा है.

जर्मन पत्रकारों ने बधाई दी

जर्मन पत्रकारों ने गांव के खिलाड़ियों और उनके कोच रईश अहमद से बातचीत की. उन्होंने रईश अहमद को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि वे इन बच्चों को आगे भी बढ़ाते रहें.

VIEW ALL

Read Next Story