कंवला गांव

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आने वाला कंवला गांव बेहद खूबसूरत है.

गर्मियों में घूमें

गर्मियों की छुट्टी में यह गांव घूमने के लिए अच्छी जगह है, जहां बजट भी बहुत कम होगा.

गोवा जैसा नजारा

मंदसौर के कंवला गांव का नजारा बिल्कुल गोवा जैसा है, जहां की खूबसूरत मनमोहक है.

चंबल नदी

चंबल नदी के किनारे बसे इस गांव में लोग छुट्टियां बिताने और गोवा जैसा आनंद लेने आते हैं.

सनराइज, सनसेट

कंवला गांव में खूबसूरत सनराइज और सनसेट का नजारा भी देखने को मिलता है.

पिकनिक स्पॉट

कंवला गांव एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, यहां लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं.

दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

मिनी गोवा के नाम से मशहूर इस गांव में दूर-दूर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

2 बड़ी चट्टानें

इस मिनी गोवा में नदी के बीचों-बीच दो बड़ी चट्टानें भी हैं जो आइलैंड जैसी दिखती हैं.

पर्यटन स्थल

मंदसौर का कंवला गांव बीते कुछ सालों में मंदसौर जिले का पर्यटन स्थल बनता जा रहा है.

सभी व्यवस्था

पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही की वजह से इस गांव में रुकने और खाने पीने की भी व्यवस्थाएं हो गई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story