मध्य प्रदेश की ये नदी चमका देती है लोगों की किस्मत

Ruchi Tiwari
Sep 07, 2024

रुंझ नदी

मध्य प्रदेश में बहने वाली रुंझ नदी कई लोगों की किस्मत पलट देती है.

बहकर आते हैं हीरे

इस नदी में हीरे बहकर आते हैं.

हीरा

हीरा अपने आप में नायाब और बेशकीमती होता है.

पन्ना

रुंझ नदी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बहती है.

बहते हैं हीरे

बताया जाता है कि बारिश के मौसम में जब नदी में सैलाब आता है तो कई हीरे बहकर आते हैं.

खोजते हैं ग्रामीण

ऐसे में हर साल बरसात में ग्रामीण नदी किनारे पत्थरों में हीरा ढूंढ़ते हैं.

72 कैरेट का हीरा

जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले एक किसान को नदी किनारे 72 कैरेट का हीरा मिला था.

प्रतिबंधित क्षेत्र

वन विभाग ने इस इलाके को प्रतिबंधित किया हुआ है फिर भी लोग जैसे-तैसे पहुंचते हैं.

नोट

यह सामान्य जानकारी और विभिन्न स्रोत पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story