छुलहा रेलवे स्टेशन

छुलहा रेलवे स्टेशन बिलासपुर-कटनी रेलवे लाइन पर है, जो मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आता है.

May 13, 2024

चांदनी रेलवे स्टेशन

चांदनी नाम सुनकर लगता है कि किसी महिला का नाम है, यह रेलवे स्टेशन बुरहानपुर जिले में आता है.

तुर्की रेलवे स्टेशन

वैसे तो तुर्की एक देश है, लेकिन मध्य प्रदेश में सतना-जबलपुर रूट पर तुर्की नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है.

सहेली रेलवे स्टेशन

सहेली आमतौर पर लड़कियों की फ्रेंड को कहा जाता है, लेकिन होशंगाबाद जिले में सहेली का नाम का रेलवे स्टेशन भी है.

करोंदा रेलवे स्टेशन

करोंदा वैसे तो खाने का एक फल होता है, लेकिन सागर जिले के तहत करोंदा नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है.

सोनी रेलवे स्टेशन

अब सोनी तो सरनेम होता है, लेकिन भिंड से इटावा जाने पर मध्य प्रदेश में सोनी नाम का रेलवे स्टेशन भी आता है.

शनिचरा रेलवे स्टेशन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना रेल लाइन पर शनिचरा नाम का रेलवे स्टेशन आता है, यहां प्रसिद्ध शनि मंदिर भी है.

करकबेल रेलवे स्टेशन

करकबेल एक तरह का पौधा होता है, लेकिन नरसिंहपुर जिले में करकबेल नाम का एक रेलवे स्टेशन भी पड़ता है.

पोलापत्थर रेलवे स्टेशन

पोलापत्थर नाम का एक अनोखा रेलवे स्टेशन भी एमपी में है, यह रेलवे स्टेशन धार जिले में आता है.

कालापीपल रेलवे स्टेशन

कालापीपल रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आता है, यह भोपाल और सीहोर रूट पर मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story