मध्य प्रदेश से करना चाहते हैं कॉलेज की पढ़ाई, जानें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

प्रवेश प्रक्रिया (admission process)

उच्च शिक्षा विभाग ने 1 मई से यूजी और पीजी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है. प्रक्रिया के पहले चरण में गति धीमी है, अभी तक 77 हजार से भी कम छात्रों ने वेरिफिकेशन कराया है.

कुल रजिस्ट्रेशन

यूजी और पीजी में कुल 1.09 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, 98,477 छात्रों ने चॉइस लॉक की है.

वेरिफिकेशन की स्थिति

अब तक केवल 77,886 छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई हो पाए हैं. यूजी में 67,151 और पीजी में 10,735 छात्रों का वेरिफिकेशन हुआ है.

प्रवेश प्रक्रिया के चरण

इस वर्ष यूजी और पीजी प्रवेश के लिए दो ऑनलाइन काउंसलिंग और एक सीएलसी राउंड रखा गया है. पहले दो चरण ऑनलाइन काउंसलिंग होंगे, तीसरे चरण में 21 जून से कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी.

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (Last date of registration)

अंडरग्रेजुएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 मई है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मई तक चलेंगे जो 2 मई से शुरू हो गए हैं.

यूजी प्रवेश स्थिति

स्नातक (यूजी) एडमिशन प्रोसेस के लिए कुल 8.09 लाख सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से 93,039 छात्रों ने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्टर्ड छात्रों में से 83,352 ने चॉइस फिलिंग की प्रोसेस पूरी कर ली है, और 67,151 ने वेरिफिकेशन करा लिया है.

पीजी प्रवेश स्थिति

स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश प्रक्रिया में 2.08 लाख सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों के लिए अब तक 19,532 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्टर्ड छात्रों में से 15,234 ने चॉइस फिलिंग की प्रोसेस पूरी कर ली है, और 10,735 ने अपने दस्तावेज़ वेरिफाई करवा लिए हैं.

अगले चरण

छात्रों को जल्द से जल्द डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लेना चाहिए. वेबसाइट और विभाग द्वारा जारी नोटिस पर नजर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story