महाकुंभ में दिखेगा 'भोपाल मॉडल'; रखेगा साफ- सफाई पर ध्यान
Abhinaw Tripathi
Nov 25, 2024
Maha Kumbh 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरो- शोरों पर है, मेला क्षेत्र में 24 घंटे काम चल रहा है. यहां पर साफ- सफाई लिए मध्य प्रदेश का भोपाल मॉडल प्रयोग किया जाएगा.
महाकुंभ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 में प्रयागराज में शुरू होने वाला महाकुंभ फरवरी माह की 26 तारीख तक जारी रहेगा.
श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि एक माह के धार्मिक समागम के दौरान करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
सहारा
बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोगों के बीच स्वच्छता की स्थिति को मजबूत रखना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं, इसके लिए मध्य प्रदेश का सहारा लिया जा रहा है.
रोड मैप
यहां पर जितना कचरा निकलेगा, उसका कलेक्शन और डिस्पोजल का एक पूरा रोड मैप तैयार किया गया है.
कॉन्सेप्ट
स्वच्छता की इस धारणा को मजबूत करने के लिए इस बार महाकुंभ में एक झोला एक थाली का कॉन्सेप्ट लांच किया जा रहा है.
महाकुंभ प्रबंधन
स्वच्छता में भोपाल की अहम भूमिका है, यहां के निवासी पर्यावरणविद सैयद इम्तियाज अली इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं, जल्दी ही वे महाकुंभ प्रबंधन के साथ इस पर विस्तृत चर्चा करने वाले हैं.
प्रयोग
दुनिया के सबसे बड़े मजहबी समागम में शामिल आलमी तबलीगी इज्तिमा में हर साल 10 लाख से ज्यादा अकीदतमंदों का जमावड़ा होता है, यहां पर इसका प्रयोग किया जा चुका है.
राष्ट्रीय अधिवेशन
पिछले वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में हुआ था, उसमें करीब 20 हजार लोग एक सप्ताह तक रुके थे, यहां पर मॅाडल का प्रयोग किया जा चुका है.
स्वच्छता की जिम्मेदारी
कई जगह पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया गया है,दो माह पहले नेपाल में भी इसी विषय पर इम्तियाज अपना उद्बोधन एवं प्रस्तुतिकरण दे चुके हैं, ऐसे में महाकुंभ में वो स्वच्छता की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.