प्रेमानंद महाराज ने बताया मन शांत करने का उपाय

Abhinaw Tripathi
Jul 16, 2024

Premanand ji Ke Vichar

महाराज प्रेमानंद के दरबार में काफी संख्या में लोग आते हैं. महाराज के विचारों से काफी ज्यादा लोग प्रभावित होते हैं. अगर आप परेशान हैं तो यहां से महाराज के अनमोल विचारों को पढ़ सकते हैं.

अपनी गलतियों से सीखना ही जीवन का सबसे बड़ा सबक है.

प्रेम ही जीवन का सार है. प्रेम के बिना जीवन अधूरा है.

भक्ति ही ईश्वर को प्राप्त करने का साधन है.

सत्य मार्ग के लिए मनुष्य जीवन है. अच्छे बनों, मां बाप की सेवा करो. जरूरतमंद की सहायता करो, मनुष्य जीवन यही है.

जो दूसरों को खुश करता है, वही सच्चा इंसान है.

कभी भी हार मत मानो, क्योंकि जीत हमेशा आपके इंतजार में रहती है.

जीवन में हमेशा सकारात्मक रहो और नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में मत आने दो.

सच्चा सुख आत्मा में है. मन को शांत रखने से ही सुख प्राप्त होता है. ईश्वर की भक्ति से ही मन शांत होता है.

VIEW ALL

Read Next Story