भगवान शिव ने जब जहर पी लिया तो उनके ताप को कम करने के लिए भांग पिलाया गया था. तभी से भगवान शंकर को भांग बहुत पसंद है. जो भक्त महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को भांग चढ़ाता है उसे भगवान भोले की कृपा प्राप्ति होती है.
भगवान शिव को धतूरा बहुत पसंद है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान भोले की कृपा कालसर्प दोष और पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
यदि आप चाहते हैं कि आप भगवान शिव की कृपा बनी रहे और आपके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं हो तो आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर का दही और घी से अभिषेक करें.
यदि आपकी कोई मनोकामना है और पूरी नहीं हो रही है तो महाशिवरात्रि के दिन अपनी कामना मन में रखते हुए भगवान शिव को डमरू अर्पित करें. ऐसा करने से जल्द ही आपकी ख्वाइश पूरी हो जाएगी.
यदि आप अपने जीवन में शांति चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का गाय के दुध से अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से सभी रोग कष्ट दूर होते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को 'ऊं नमः मंत्र' का जाप करते हुए बेलपत्र चढ़ाएं. ऐसा रने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. ध्यान रहे कि बेलपत्र खंडित न हो.