पहली बार कब लॉन्च हुई थी इंडिया की ये फेवरेट कार?

Mahendra Bhargava
Aug 25, 2024

इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की वैगनार भारत में कई सालों से धूम मचा रही है.

यह कार हमेशा से ही भारत में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पॉजिशन में बनी रहती है.

मारुति वैगनार को लोग बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस और कम कीमत की वजह से पसंत करते हैं.

मारुति वैगनार को भारत में पहली बार 1999 में लॉन्च सस्ती कार के तौर पर लॉन्च किया गया था.

शहरी खरादारों को इसका बॉक्सी डिजाइन खूब पसंद आया और यह कार पूरी तरह हिट हो गई.

इसके बार मारुति वैगनआर को अपडेट मॉडल को 2010 में फिर से लॉन्च किया गया था.

इस बार कार में कई लेटेस्ट डिजाइन, शानदार फीचर्स और इंटिरियर में कई लग्जीर फिचर मिलने लगे.

वैगनार को 2019 में एक बार बिल्कुल नए अपडेट डिजाइन और फीचर्स के साथ बाजार में उतारा.

अब यह कार कई सीएनजी और पेट्रोल मॉडल दोनों में उपलब्ध है. कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है.

VIEW ALL

Read Next Story