नक्सली इलाके का ये गांव है छुपा खजाना, छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए नया ठिकाना

Abhay Pandey
Jun 20, 2024

खूबसूरत छत्तीसगढ़

पर्यटन के लिहाज से छत्तीसगढ़ बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के पहाड़, झरने, नदियां, और चारों तरफ बिखरी हरियाली इसकी खूबसूरती को बयां करती हैं.

खूबसूरत नदियां

यहां कई खूबसूरत नदियां और एडवेंचर स्पॉट हैं, जो आपका मन मोह लेंगे.

बीजापुर का गोवा

आज हम आपको ऐसे ही एक खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बीजापुर का गोवा कहते हैं.

मट्टीमरका गांव

नक्सली इलाके में बसा मट्टीमरका गांव की बात करें तो यह बीजापुर जिले की भोपालपटनम तहसील से करीब 20 किमी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत गांव है.

सुनहरी रेत

पत्थरों के बीच बहती इंद्रावती नदी पर दूर-दूर तक फैली सुनहरी रेत का नजारा अद्भुत है.

इंद्रावती नदी

यहां इंद्रावती नदी की सुंदरता देखने लायक है. यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा बनाती हुई बहती है.

अद्भुत नजारा

मट्टीमरका गांव का सूर्योदय और सूर्यास्त एक अद्भुत नजारा पेश करता है जिसे आप कभी नहीं भूल सकते.

शांतिपूर्ण जगह

यह जगह बहुत ही शांतिपूर्ण है, जहां बैठकर आपको काफी सुकून महसूस होगा.

दोस्तों, परिवार

आप यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story