कथा से मिले पैसों का क्या करती हैं जया किशोरी?

Ranjana Kahar
Mar 30, 2024

जया किशोरी अपनी कथा के साथ-साथ अपने मोटिवेशनल वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं.

जया किशोरी अपनी कथा के लिए देश-विदेश में मशहूर हैं.

जया किशोरी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं जया किशोरी एक कथा के लिए कितनी फीस लेती हैं.

‘पीटीवी हिंदुस्तान’ चैनल के मुताबिक जया किशोरी एक कथा के लिए फीस 9 लाख 50 हजार लेती हैं.

इस फीस का आधा हिस्सा यानी 4 लाख 25 हजार रुपये कथा कहने से पहले देने होते हैं.

जया किशोरी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story