सुबह- सुबह पढ़ें लिंकन के विचार; अंदर भर जाएगा जोश

Abhinaw Tripathi
Jul 29, 2024

Abraham Lincoln

अब्राहम लिंकन का जीवन संघर्षों से भरा रहा था. उन्होंने तमाम उतार- चढ़ाव देखे लेकिन हार नहीं मानी, अगर आपको लगातार निराशा हाथ लग रही हो तो यहां पर लिंकन जी के विचारों को पढ़ें जो आपके अंदर जान डाल सकते हैं.

खुश होते हैं लोग

अधिकतर लोग उतने ही खुश होते है जितना कि वे होना चाहते हैं.

दूसरों को आजादी

जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता.

प्रजातंत्र

प्रजातंत्र लोगों की, लोगों के द्वारा, और लोगों के लिए बनायीं गयी सरकार है.

आलोचना करने का अधिकार

उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है, जो सहायता करने की भावना रखता है.

कोशिश जारी

अगर आपको कोई महत्व नहीं देता है तो चिंता मत कीजिए, पर महत्व प्राप्त करने के लिए कोशिश जारी रखिए.

महान सफलता

कुछ लोगों के द्वारा प्राप्त की गई महान सफलता इस बात का प्रमाण है, कि बाकी सारे लोग भी इसे प्राप्त कर सकते है.

आधा अधूरा काम

आधा-अधूरा काम आम तौर पर खोया हुआ श्रम साबित होता है.

कुछ मत छोड़ो

कल के लिए कुछ भी मत छोड़ो जो आज किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story