मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई झील है, इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है, इस वजह से दुनिया भर से सैलानी यहां घूमने- टहलने के लिए आते हैं, यहां पर एक ऐसी झील है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
निचली झील
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक झील काफी ज्यादा फेमस है, जिसे निचली झील के नाम से जानते हैं.
छोटा तालाब
इसे छोटा तालाब या शाहपुरा झील के नाम से भी जाना जाता है. यह भोजताल या ऊपरी झील के साथ मिलकर भोज वेटलैंड बनाती है.
दूसरी सबसे बड़ी झील
यह भोपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है, जो बड़ी झील के साथ जुड़ी हुई है, इन दोनों के विभाजन के लिए भोज सेतु कमला पार्क बनाया गया है.
विशेष मंत्री द्वारा
कहा जाता है कि 1794 में झील का निर्माण शहर को और सुंदर बनाने के लिए नवाब हयात मोहम्मद खान बहादुर के एक विशेष मंत्री छोटे खान द्वारा करवाया गया था.
पुराने हिस्से में
यह झील शहर के पुराने हिस्से में स्थित है, इसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 9.6 वर्ग कि.मी. है, इसकी वर्तमान में अधिकतम गहराई 10.7 मी. है.
करिश्मा पार्क
छोटी झील के किनारे से लगे हुए कमला पार्क और करिश्मा पार्क हैं, जहां पर लोग घूमने- फिरने के लिए आते हैं.
सैर करना
ऐसा कहा जाता है कि इस झील के आसपास सूर्यास्त के समय सैर करने पर दृश्य शानदार हो जाता है और यादगार बन जाता है.
मछली की आकृति
निचली झील के पास मछली की आकृति का एक मछलीघर भी है, जिसमें बड़ी संख्या में अनेक रंग-बिरंगी मछलियां हैं.