MP के सबसे ठंडे टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों का रेला, कई लोग वापस लौटे

Shubham Kumar Tiwari
Jun 08, 2025

Pachmarhi Tourism

मध्य प्रदेश के सबसे ठंडा टूरिस्ट स्पॉट पचमढ़ी को कहा जाता है. गर्मी का सीजन चल रहा है.

MP Tourism

ऐसे में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आलम यह है कि होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं.

भारी भीड़

वीकेंड के कारण पचमढ़ी हिल स्टेशन पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए. जिसके कारण वहां ठहरने के लिए जगह नहीं मिल रही.

बाहर ठहरे लोग

आलम यह है कि कुछ पर्यटकों को पचमढ़ी के बाहर पिपरिया, झिरपा, सबरवानी होम स्टे और जंगल स्टे में रुकना पड़ रहा है.

वहीं जो पर्यटक पहले से होटल बुक कर करके आएं हैं, वे इस भीषण गर्मी में वहां सुकून के पल का आनंद ले रहे हैं.

वापस भी लौटे लोग

यही नहीं कुछ तो ऐसे पर्यटक हैं, जिन्हें भीड़ में घूमना पसंद नहीं है, वो यहां आकर भी वापस चले गए.

कई पर्यटक तो नर्मदापुरम से ही वापस लौट गए. जबकि कई पचमढ़ी से दूर आस-पास के इलाकों में ठहरने के लिए होटल लिए.

विदेशी पर्यटक भी

यही नहीं सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इन दिनों देशी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी जगह-जगह लाइनों में नजर आएं.

बढ़ गई होटलों की कीमतें

पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण कई होटलों के कमरे 2000 से 6000 पहुंच गए, वहीं पचमढ़ी भ्रमण का टैक्सी का किराया 3200 से 4000 तक पहुंच गया.

क्यों बढ़े पर्यटक

बताया जा रहा है कि ईद और वीकेंड के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. गर्मी के कारण लोग पचमढ़ी की ओर रूख कर रहे हैं.

कम हो जाएगी भीड़

हालांकि, वीकेंड के बाद सोमवार से पर्यटकों की संख्या कम हो जाएगी. जिसके बाद यहां आने वाले पर्यटकों को सहुलियत मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story