डायमंड सिटी की खास हैं ये जगहें, जिन्हें भूलकर भी न करें मिस

Manish kushawah
Jun 09, 2025

पन्ना, जिसे डायमंड सिटी भी कहा जाता है, यहां की खूबसूरती आपको जरूर भाएगी.

1994 में इसे बाघ अभयारण्य बनाया गया था, जो वनस्पति और जीव-जंतुओं से भरा पड़ा है. यहां तेंदुआ, भालू, हिरण, बंदर और तरह-तरह के पक्षी देख सकते हैं.

पांडव जलप्रपात केन नदी की एक सहायक नदी से बना बारहमासी झरना है, जो देखने में बहुत मनमोहक है.

बृहस्पति कुंड की गुफाओं और चट्टानों पर हजारों साल पुराने शेल चित्र बने हुए हैं, जो आदिमानवों की निशानी हैं.

चौमुख नाथ मंदिर में भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा है जिसमें उनके चार अलग-अलग मुख दिखते हैं.

पन्ना में जुगल किशोर का बहुत पुराना मंदिर है.

जिसमें कृष्ण की मुरली में कीमती हीरा जड़ा हुआ है.

श्री राम जानकी मंदिर पन्ना शहर में है.

जहां आप श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story