MP की पहली वॉक इन एवियरी, यहां हैं दुनिया के सबसे अनोखे पक्षी

Mahendra Bhargava
Feb 02, 2025

रीवा का मुकुंदपुर एमपी का पहला और देश का दूसरा वॉक इन एवियरी है.

वॉक इन एवियरी का मतलब है कि यहां आप विदेशी चिड़ियों के दीदार कर सकते हैं.

यह विदेशी पक्षियों के दीदार के साथ-साथ उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे.

मुकुंदपुर में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया और यूरोप की 19 प्रजातियों के 650 पक्षियों को देख सकते हैं.

इसकी शुरुआत 7 सितंबर को हुई, यहां बेहद खूबसूरत और अनोखे पक्षियों को देखा जा सकता है.

मध्य प्रदेश सरकार ने वॉइ इन एवियरी प्रोजेक्ट के लिए 3 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च किए हैं.

मुकुंदपुर वॉक इन एवियरी को 3200 स्क्वायर फीट बसाया गया है.

एवियरी में विदेशी पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण देने के लिए भरपूर इंतजाम किए गए हैं.

एवियरी में पानी और जमीन दोनों सतहों पर रहने वाले अनोखे पक्षियों को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story