भारत के किस जिले के लोग सबसे अधिक खाते हैं पोहा? नहीं पता होगा नाम

Shubham Kumar Tiwari
Apr 14, 2025

Indian Famous Food

भारत के कई ऐसे शहर है जो अपने खान-पान के लिए जाने जाते हैं. किसी शहर में पूड़ी सब्जी तो किसी शहर की मिठाईयां बहुत फेमस है.

Famous Dishes

अपने फेमस डिशेज की वजह कई शहर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.

Poha

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा भी शहर है, जहां बेक्रफास्ट हो, लंच हो या फिर डिनर का टाइम हर समय लोग पोहा खाते हैं.

Poha Breakfast

इस शहर में सुबह से शाम तक लोग पोहा खाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा शहर है, जहां का पोहा देश ही नहीं विदेशों तक फेमस है तो चलिए जानते हैं.

Indori Poha

दरअसल, हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि इंदौर है. यहां पोहा जलेबी के साथ खाया जाता है.

इंदौर में पोहे की कुछ ऐसी दुकानें हैं, जहां पर आपको सुबह से रात तक पोहा जलेबी मिल जाएंगे.

इंदौर की पहचान

पोहा इंदौर की संस्कृति और खानपान का एक अभिन्न हिस्सा है. यहां पोहा इतना लोकप्रिय है कि इसे इंदौर की पहचान माना जाता है.

किस जिले के लोग खाते हैं सबसे अधिक पोहा

Quora पर मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर भारत का ऐसा शहर है, जहां सबसे अधिक लोग पोहा खाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में हर दिन लगभग 80 से 90 टन पोहे की खपत होती है.

स्वाद

इंदौरी पोहे का अनोखा स्वाद इसे अन्य जगहों से अलग बनाता है. यहा कई तरह के पोहे मिलते हैं, जैसे कि उसल पोहा, जलेबी पोहा और सादा पोहा.

कई हस्तियों ने चखा है पोहे का स्वाद

इंदौर के पोहे की दीवानगी ऐसी कि कोई भी बड़ी हस्ती इंदौर आती है तो वो यहां पोहे जलेबी का स्वाद लिए बिना नहीं जाते हैं.

मजेदार बात

सबसे मजे की बात यह है कि छत्तीसगढ़ में पोहा पैदा होता है, उज्जैन में प्रोसेस होता है और इंदौर में सबसे ज्यादा खाया जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story