इस गांव में है देश का सबसे मध्य केंद्र? जानिए किसने की खोज

Shubham Kumar Tiwari
Jul 05, 2025

GK Special

पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत की सीमाएं फैली हुई हैं.

क्षेत्रफल

भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है, जो कि पूरी दुनिया का लगभग 2.4 फीसदी हिस्सा है.

भारत के मध्य भाग में स्थित मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है.

भारत का केंद्र

लेकिन क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश में वो कौन सी जगह है जो देश का केंद्र बिंदू है.

अगर नहीं तो चलिए जानते हैं एमपी के किस जिले में कहां पर देश का केंद्र बिंदू है और इसकी खोज किसने की है.

जानिए नाम

दरअसल, भारत का मध्य बिंदू कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील का करौंदी गांव है.

कटनी के करौंदी गांव का देश का सबसे सबसे मध्य बिंदु माना जाता है. यहां करीब 200 लोगों की आबादी है

किसने की खोज भारत के केंद्र बिंदू की खोज की पहल स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया ने की थी.

कैसे हुई थी मध्य बिंदु की खोज

इस जगह की खोज की बात करें, तो साल 1956 में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य एस.पी. चक्रवर्ती की अगुवाई द्वारा इस जगह की खोज की गई थी.

गुजरती है कर्क रेखा

भारत के आठ राज्यों से गुजरने वाली कर्क रेखा करौंदी गांव से होकर गुजरती है. इसलिए इसका भौगिलक महत्व और भी बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story