MP के इस स्टेडियम पर लगा था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक
Abhinaw Tripathi
Dec 13, 2024
MP Historical Story
मध्य प्रदेश अपने गौरव शाली इतिहास के लिए जाना जाता है, यहां पर पर एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक लगा था, आइए जानते हैं इसके बारे में.
रूप सिंह स्टेडियम
ग्वालियर का रूप सिंह स्टेडियम में सन 2010 में सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को शानदार जीत दिलाई थी.
लगाए थे चौके- छक्के
इस दोहरे शतक में सचिन ने 25 चौके और तीन छक्के मारे थे. आज भी ग्वालियर के इस स्टेडियम में सचिन की उस जीत की यादों को संजो कर रखा गया है.
दुनिया के पहले खिलाड़ी
इसी स्टेडियम में सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके रिकॉर्ड्स अपने आप में बहुत ऊंचे रहे हैं.
की थी साझेदारी
सचिन के साथ इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 79 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 68 रन बनाए थे.
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की सफलता के उपलक्ष में यहां पर आज भी उस समय के पुराने स्मृति चिन्ह रखे हुए हैं
सचिन की ट्रॅाफी
पुराने स्मृति चिन्हो में सचिन को दी गई ट्रॉफी, और उस दिन खींचे गए ओरिजिनल फोटोग्राफ यहां पर रखे हुए हैं.
लिस्ट बनवाई गई है
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर द्वारा जो शतक मारा गया उसकी याद में यहां पर एक लिस्ट बनवाई गई है. जिसमें तेंदुलकर को सम्मानित किया गया है.
सारा तेंदुलकर
सचिन की बेटी सारा जब ग्वालियर के स्टडी टूर पर आई थीं तो वह कैप्टेन रूप सिंह स्टेडियम में उस विकेट को देखने गई, जहां पर वनडे का दोहरा शतक बनाया गया था.