भोपाल में होगी बिजली कटौती; इन 45 इलाकों में नहीं आएगी लाइट

Abhinaw Tripathi
Jan 09, 2025

Bhopal Power Cut

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक जरूरी खबर सामने आई है, कल यानि की 10 जनवरी को 6 घंटे तक बिजली कटौती हो सकती है, इसकी वजह से कई इलाकों में लाइट नहीं आएगी, ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

45 इलाकों

राजधानी भोपाल के करीब 45 इलाकों में शुक्रवार यानि 10 जनवरी को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी, इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी.

7 से 8 बजे

सुबह 7 से 8 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, रॉयल अपॉर्टमेंट, कलेक्टोरेट एवं आसपास के इलाके में बिजली कटौती होगी.

9 से दोपहर 3

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक पंचशील फेस-1, ऋषिपुरम फेस-2, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस, अजय हाइट्स एवं आसपास.

9.30 से शाम 4 बजे

सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक मिसरोद, चिनार ड्रीम सिटी, ब्रिटिश पार्क कॉलोनी एवं आसपास.

10 से दोपहर 2

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि कॉलोनी, सागर बंगलो, बीडीए, गोविंदपुरा, बंजारा बस्ती, न्यू जेल रोड एवं आसपास के क्षेत्र

10 से दोपहर 3 बजे

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कमल नगर, जैन कॉलोनी, लाल क्वार्टर, सिल्वर स्टेट एवं आसपास.

10 से शाम 4 बजे

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन, कबीरा अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके.

11 से दोपहर 2 बजे

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, महामाई का बाग एवं आसपास.

3 से शाम 5 बजे

दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक राजेंद्र नगर, द्वारकानगर, कृष्णा नगर एवं आसपास के इलाकों में लाइट नहीं आएगी, इससे 45 इलाकों में असर पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story