बढ़ गई वाराणसी-अयोध्या दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट; इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
Abhinaw Tripathi
Nov 19, 2024
MP News
मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वाराणसी-अयोध्या का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ गई है, अब इतनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
तारीख
वाराणसी (काशी) और अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित की गई थी.
सीएम तीर्थ योजना
जिसकी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें सीएम तीर्थ योजना के तहत लाभ मिल रहा है.
राज्य सरकार
इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को अयोध्या, वाराणसी और अन्य पवित्र स्थानों की तीर्थयात्रा के लिए ले जाया जाएगा, उनकी यात्रा का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
अवसर
यह योजना न केवल आध्यात्मिक संतुष्टि प्रदान करती है, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों को नए अनुभव और सामाजिक संपर्क का अवसर भी देती है.
पासपोर्ट साइज
जो भी फॅार्म भरना चाहता है उसको आवेदन पत्र को हिंदी में ही भरा जाना है, आवेदन में एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है.
आपात स्थिति
आपात स्थिति के लिए मोबाइल नंबर अंकित करना होगा, आवेदन करते समय निवास का पता देना अनिवार्य है. यात्रा के दौरान वरिष्ठजन को अच्छा आचरण रखना होगा.
डेट
इसके लिए सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है. अब इसका रजिस्ट्रेशन 19 से बढ़कर 22 नवंबर तक किया जा सकेगा.
दर्शन
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के तहत यात्रा 29 नवम्बर 2024 को प्रारंभ होगी, इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों से शहरी आवेदन नगरीय निकायों में जमा होंगे.