शिवपुरी में टमाटर की खेती ने बदली दो भाईयों की किस्मत; टर्नओवर जानकर चौंक जाएंगे आप

Abhinaw Tripathi
Dec 20, 2024

MP News

आज के दौर में जहां पर लोग नौकरी के पीछे भाग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एमपी के दो सगे भाईयों ने खेती करके करोड़ों का टर्नओवर खड़ा कर दिया है. आधुनिक तरीके से ये भाई खेती कर रहे हैं. जानिए किस- किस चीज की खेती कर रहे हैं.

करोड़ों रुपए

शिवपुरी में दो किसान भाई उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर टमाटर और शिमला मिर्च की खेती से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.

करते हैं खेती

इसके अलावा ये गोभी, बैगन, तरबूज, खीरा आदि की फसल भी करते हैं, खास बात है कि दोनों भाइयों को कोई फसल के लिए पौध नहीं लानी पड़ती है.

सालाना टर्नओवर

वे खुद ही 3 एकड़ जमीन पर पॉली हाउस बनाकर पौध की जर्मिनेशन का कार्य करते हैं, जिससे तत्काल पौध लगने से बेहतर फसल तैयार होती है, आज दोनों भाइयों का सालाना टर्नओवर 4 करोड़ से भी ज्यादा है.

कोलारस के निवासी

कोलारस तहसील के निवोदा गांव के किसान गिरवर रावत और उनका भाई महेंद्र रावत 2015 से करीब 100 एकड़ में हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं.

3 एकड़

ये 3 एकड़ जमीन में 4 पॉली हाउस बना रखे हैं, पॉली हाउस में टमाटर, शिमला मिर्च, तीखी मिर्च, गोभी, बैगन, तरबूज और खीरा की पौध खुद ही तैयार करते हैं.

टमाटर की खेती

वर्तमान में उन्होंने 80 एकड़ में टमाटर की खेती कर रखी है, शेष 5 एकड़ में गोभी और 12 एकड़ में शिमला मिर्च की पैदावार हो रही है

टमाटर हो जाता है अंकुरित

करीब 3 से 7 दिन में टमाटर, शिमला, तीखी मिर्ची, गोभी, बैगन, तरबूज और खीरा बीज अंकुरित हो जाता है, इसके बाद सभी ट्रे को पॉली हाउस में रख दिया जाता है.

देश भर में जाता है

ये इसे खेत से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के व्यापारी खुद ही टमाटरों को क्रेटों में भरकर हर दिन ले जाते हैं, वर्तमान में 800 से लेकर 900 क्रेट टमाटर अलग-अलग मंडियों में जा रहा है.

80 एकड़ में टमाटर

दोनों भाई बताते हैं कि 80 एकड़ में उन्होंने टमाटर लगाया है, इसमें 15 जुलाई से लेकर 10 मार्च तक उनका करीब 2 करोड़ का खर्च होगा, लेकिन अब तक डेढ़ करोड़ उनकी लागत से वापस मिल चुके हैं. मार्च तक टमाटर बिकने से इन्हें डबल फायदा हो सकता है.

शिमला मिर्च, गोभी

इसी तरह से इस बार शिमला मिर्च की खेती में इन्हें 25 लाख के मुनाफे का अनुमान है, वहीं गोभी की खेती में 8 लाख का फायदा हो सकता है.

पहली बार खेती

पहली बार इन्होंने 4 एकड़ में टमाटर की खेती सपाट खेत में की थी, इसमें 2 लाख का खर्च आया था, लेकिन मुनाफा 20 लाख का हुआ, तभी टमाटर की खेती करने का मन बना लिया था

VIEW ALL

Read Next Story