mp quiz-MP के किस जिले के लोग हैं सबसे कम पढ़े लिखे, जानिए नाम

Harsh Katare
Jul 05, 2025

पढ़ाई-लिखाई

एमपी में पढ़ाई-लिखाई पर जोर दिया जाता है, इसके बाद भी यहां का एक जिले इसमें पिछड़ा हुआ है.

सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला

देश के सबसे कम पढ़े लिखों में मध्यप्रदेश के एक आदिवासी जिला नंबर 1 पर आता है.

जानते हैं नाम

मध्यप्रदेश के सबसे कम पढ़े-लिखे जिले का क्या आप लोग नाम जानते हैं.

अलीराजपुर

2011 साक्षरता दर की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश का अलीराजपुर जिला सबसे कम साक्षर है.

सबसे कम साक्षर जिला

अलीराजपुर की साक्षरता दर 36.10% है, जो कि देश में सभी जिले में सबसे कम साक्षरता दर है.

पुरुषों की साक्षरता

2011 की साक्षरता दर के अनुसार, अलीराजपुर की कुल साक्षरता दर में से 42.02 फीसदी पुरुष साक्षर है.

महिलाओं की साक्षरता

वहीं आंकड़ों के मुताबिक अलीराजपुर जिले में महिलाओं की साक्षरता दर 30.29 फीसदी है, जो काफी कम है.

कुल आबादी

2011 की ही जनगणना के अनुसारा, अलीराजपुर जिले की आबादी कुल 7,28,999 है, ये आदिवासी बाहुल्य जिला है.

VIEW ALL

Read Next Story