मध्य प्रदेश का एक चमत्कारी माता मंदिर, जहां डकैत भी हो जाते हैं नतमस्तक

Manish kushawah
Jun 09, 2025

मध्य प्रदेश में कई ऐसे माता मंदिर हैं, जिनके चमत्कार सबको हैरान करते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कहा जाता है कि डकैत भी झुक जाते हैं.

यह मंदिर ग्वालियर से 65 किलोमीटर दूर

दतिया जिले के विंध्यांचल पर्वत पर स्थित है.

रतनगढ़ वाली माता का यह मंदिर ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच बना है.

मंदिर के पास सिंध नदी भी बहती है.

इस माता मंदिर का इतिहास लगभग 400 साल पुराना है.

कहते हैं सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की नजर

इस मंदिर पर थी, इसलिए उसने यहां की पानी की आपूर्ति बंद करवा दी थी.

खिलजी और रतन सिंह के बीच भीषण युद्ध हुआ

जिसमें रतन सिंह और उनके छह बेटे मारे गए.

सातवें बेटे ने मुगल सैनिकों को बड़ी संख्या में मार गिराया, लेकिन उसका हाथ कट गया.

इसके बाद उसकी बहन राजकुमारी मांडुला ने अपने भाई की याद में समाधि ले ली.

खिलजी के हमले से बचने के लिए मांडुला ने यह कदम उठाया था, जिसे अब माता के रूप में पूजा जाता है.

आज यह मंदिर उस किले की जगह पर है, जहां यह सारा इतिहास हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story