भोपाल का तालाब जहां हुआ था राजा भोज का चर्म रोग ठीक, मध्य प्रदेश आएं तो जरूर जाएं

user Zee News Desk
user Jan 28, 2025

तालाब और प्रकृति

मध्य प्रदेश तालों के लिए खूब प्रसिद्ध है. तालाबों के पास प्रकृति को देखने और महसूस करने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगती है.

प्रकृति का अनमोल खजाना

तालाब प्रकृति का दिया हुआ अनमोल खजाना है और मध्य प्रदेश इस खजाने से भरपूपर है.

रामसार साइट

हाल ही में एमपी के इंदौर के दो तालाब रामसार साइट घोषित किए गए हैं. जिन्हें अब से अंतराष्ट्रीय दर्जा दिया जाएगा.

भोपाल के तालाब

एमपी के भोपाल में स्थित तालाब भी कुछ कम नहीं है.

बड़ा तालाब/ भोपाल लेक व्यू

भोपाल में स्थित बड़ा तालाब/ भोपाल लेक व्यू बिलकुल भी मिस करने लायक नहीं है.

राजा भोज की एक कहानी

बड़ा तालाब के साथ राजा भोज की एक कहानी जुड़ी है जिसकी वजह से यहां सैलानियों का भीड़ देखी जा सकती है.

त्वचा रोग

कहते है कि राजा भोज एक भयंकर त्वचा रोग से ग्रसित थे, लाख कोशिशों के बाद भी उनका यह रोग ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था. एक दिन एक संत के कहने पर राजा भोज ने इसी तालाब में नहाया और उनका चर्मरोग दूर हो गया.

लोगों की भीड़

इस कहानी का आम जनता पर काफी असर पड़ा, जिस वजह से लोगों की भीड़ यहां देखी जा सकती है.

आर्टिफीसियल लेक

बड़ा तालाब एशिया की सबसे बड़ी आर्टिफीसियल लेक कहलाती है.

VIEW ALL

Read Next Story